
Astro Tips: जीवन में कभी सबकुछ अच्छा चलता है तो कभी परेशानियां घेर लेती हैं. कई बार मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती, पैसों की तंगी बनी रहती है और नौकरी या कारोबार में तरक्की नहीं हो पाती. ऐसे में लोग उपाय खोजते हैं, ताकि उनकी किस्मत चमक सके. आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिसका एक पत्ता भी आपका भाग्य बदलने का दम रखता है. अगर सही तरीके से इस पेड़ से जुड़ी कुछ बातें अपना ली जाएं, तो जीवन में सुख, समृद्धि और तरक्की जरूर आती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
कौनसा है वह पेड़?यह चमत्कारी पेड़ है पीपल. सनातन परंपरा में पीपल का बहुत खास स्थान है. ऐसा माना जाता है कि इसमें देवताओं और पूर्वजों का वास होता है. मंगलवार और शनिवार के दिन पीपल से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन में बड़े बदलाव आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें – कर्क सहित 4 राशियां हैं बृहस्पति की प्रिय, जन्मजात लीडर होते हैं ये लोग, निवेश के मामलों में भी किस्मत देती है साथ
1. कुंडली के दोषों से छुटकाराअगर आपकी कुंडली में राहु, केतु, शनि या मंगल से जुड़ी समस्याएं चल रही हैं, तो रोजाना सुबह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाइए. इससे न केवल ग्रहों का बुरा असर कम होता है, बल्कि घर में भी सकारात्मक माहौल बनता है.
2. पैसों की तंगी दूर करने का उपायशनिवार को पीपल के पेड़ से गिरे हुए एक पत्ते को उठा लें. उसे गंगाजल से धोकर, दही और हल्दी का लेप करें. फिर उस पर “श्री” लिखकर अपने पर्स में रखें. कहा जाता है कि इस छोटे से उपाय से घर में पैसों की बरकत बढ़ती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
3. दुर्भाग्य को दूर भगाइएअगर आप लंबे समय से दुर्भाग्य का सामना कर रहे हैं, तो प्रत्येक शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाइए. दीपक जलाने के बाद पीपल की सात बार परिक्रमा करें. इस उपाय से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सौभाग्य आने लगता है.
4. घर में सुख शांति के लिएघर में सुख और शांति बनाए रखने के लिए शनिवार को आटे का दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल भरें और पीपल के नीचे जलाएं. इसके बाद पेड़ पर कलावा बांधकर उसे प्रणाम करें. इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है और घर के सदस्य भी खुश रहते हैं.
यह भी पढ़ें – बड़ी कमाल की हैं ये 5 फेंगशुई टिप्स, मालामाल बनने के लिए जरूर करें उपाय, निगेटिव एनर्जी भी घर से होगी दूर!
5. बाधाओं से मुक्ति पाने का तरीकामंगलवार की सुबह पीपल के 11 पत्ते लें और गंगाजल से धो लें. फिर उन पत्तों पर कुमकुम या चंदन से “श्रीराम” लिखें और उन्हें जोड़कर एक माला बना लें. इस माला को हनुमानजी के गले में पहनाइए. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी रुकावटें दूर हो जाती हैं और कार्यों में सफलता मिलने लगती है.