
Last Updated:April 30, 2025, 22:41 ISTयुजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपकरकिंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने एक ही ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए. चहल की हैट्रिक देखकर उनकी नई गर्लफ्रेंड आरजे महवश चहक उठीं. महवश ने चहल की हैट्रिक पर फौरन रिएक्…और पढ़ेंचहल की हैट्रिक पर आया आरजे महवश का रिएक्शन.हाइलाइट्सआरजे महवश ने चहल की हैट्रिक पर दिल खोलकर रख दिया चहल ने आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक ली आरजे महवश ने चहल में बताई योद्धाओं वाली ताकत नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. चहल ने आईपीएल में दो बार हैट्रिक लेकर युवराज सिंह की बराबरी की.उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट चटकाए.चहल की हैट्रिक को देखकर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी खुशी से फूले नहीं समाई.महवश ने फौरन चहल पर प्यार लुटाया. यही नहीं महवश ने अपने नए साथी के लिए कुछ ऐसा लिखा जिसे चहल सुनकर खुद पर गर्व महसूस करेंगे. इससे पहले चहल ने साल 2022 में हैट्रिक ली थी. तब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया था.
आरजे महवश (RJ Mahvsh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टेारी में लिखा, ‘गॉड मोड ऑन क्या???’ इसके बाद उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टैग करते हुए लिखा योद्धाओं वाली ताकत को सलाम सर. आईपीएल के 18 साल के इतिहास में यह ओवरऑल 23वीं हैट्रिक है. अमित मिश्रा तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. युजवेंद्र चहल ने युवराज सिंह के साथ दो हैट्रिक ली हैं.
शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी! आईसीसी का ये नियम बना रोड़ा
वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं इंग्लैंड का दौरा, 21 जून को यूके पहुंचेगी टीम, 17 वर्षीय खिलाड़ी की भी हो सकती है एंट्री
आरजे महवश की इंस्टा स्टोरी.
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने सर्वाधिक 5-5 हैट्रिक ली है. इस दौरान स्पिन गेंदबाजों ने 15 बार हैट्रिक ली है वहीं तेज गेंदबाजों के खाते में 8 हैट्रिक दर्ज है. भारतीय गेंदबाजों ने 17 हैट्रिक ली है वहीं विदेशी गेंदबाजों ने 6 बार लगातार तीन गेंदों पर तीन हैट्रिक अपने नाम की है. रोहित शर्मा, युवराज सिंह और शेन वॉटसन बतौर पार्ट टाइम गेंदबाजों के तौर पर हैट्रिक ली है.
युजवेंद्र चहल ने 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए.उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की.चहल ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुडा, पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज और छठी गेंद पर नूर अहमद को अपना शिकार बनाया. आईपीएल के इस सीजन चहल 10 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 22:41 ISThomecricketचहल की हैट्रिक से चहक उठी नई गर्लफ्रेंड, फौरन लुटाया प्यार
Source link