
Last Updated:May 24, 2025, 14:25 ISTShani Pradosh Vrat 2025: आज शनि प्रदोष तिथि का व्रत किया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन व्रत करने से व्यक्ति के पूर्व जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है और शिवपुराण व स्क…और पढ़ेंहाइलाइट्सशनि प्रदोष व्रत आज किया जा रहा है.शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से शनि दोष में राहत मिलेगी.सरसों के तेल का दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.किसी भी माह के शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष तिथि का व्रत किया जाता है. प्रदोष तिथि जब शनिवार के दिन पड़ती है, तब उस शनि प्रदोष के नाम से जाना जाता है. शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) एक अत्यंत पुण्यदायक और प्रभावशाली व्रत माना जाता है. जब यह तिथि के दिन शनिवार पड़ती है, तो उस तिथि को शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. शनि प्रदोष का दिन भगवान शिव और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद उपयुक्त माना जाता है. तंत्र शास्त्र में शनि प्रदोष तिथि का महत्व बताते हुए कुछ खास उपाय व टोटके बताए गए हैं. इन टोटकों के करने से ना सिर्फ धन संबंधित समस्या से मुक्ति मिलेगी बल्कि कई कार्य समय पर आसानी से पूरे हो जाएंगे लेकिन जब ये टोटके करें तो कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखें. आइए जानते हैं आज शनि प्रदोष व्रत की रात कौन से उपाय करना लाभकारी होंगे…
इस उपाय से शनि दोष में मिलेगी राहतशनि प्रदोष की शाम को एक लोटे में गंगाजल और काले तिल मिला लें और शिवलिंग का अभिषेक करें. अभिषेक करते समय शिवजी के पंचाक्षरी मंत्र ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप अवश्य करें. काले तिल, शनि ग्रह से संबंधित होते हैं इसलिए शिवलिंग पर अर्पित करने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और शनि दोष से संबंधित समस्या से मुक्ति भी मिलेगी. इसके साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र और नीले फूल भी अवश्य चढ़ाएं.
इस उपाय से शनि और भैरव देव होंगे प्रसन्नतंत्र शास्त्र के अनुसार, आर्थिक लाभ और शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए आज रात एक रोटी बनाकर उस पर सरसों का तेल लगा लें और फिर उस रोटी को काले कुत्ते को खिला दें. ऐसा करने से शनिदेव और भैरव देव प्रसन्न होते हैं और सभी नकारात्मक शक्ति से मुक्ति मिलेगी. शनि देव की कृपा से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है और भैरव बाबा की कृपा से सुख-शांति और सफलता मिलती है. हालांकि कुत्ते को रोटी खिलाते समय पहले यह देख लें कि कुत्ते के नाखून की संख्या 22 या उससे अधिक ही हो.
इस उपाय से हर कार्य होगा सफलपीपल के नीचे और घर के मेन गेट पर शनि प्रदोष की रात सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं. सरसों के तेल का दीपक जलाना शनि की शांति के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और अटके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं. साथ ही आपकी सभी योजनाएं भी सफल भी होती हैं. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाकर 7 बार परिक्रमा अवश्य करें.
इस उपाय से हर दोष से मिलेगी मुक्तिशनि प्रदोष की रात को 100 ग्राम काले तिल लें और उनको बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. लेकिन ध्यान रहे कि यह उपाय रात 8 बजे के बाद ही करें. ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में जो भी असफलताएं थीं, वे भी धीरे धीरे दूर हो जाएंगी. साथ ही संभव हो सके तो इस समय गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान भी करें.
Parag Sharmaमैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ेंमैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ेंhomeastroशनि प्रदोष व्रत आज, रात के समय चुपचाप कर आएं ये टोटके, बस इस गलती से बचे रहें
Source link