
Last Updated:May 24, 2025, 15:47 ISTरोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में नया टेस्ट कप्तान मिला है. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. गिल के लिए इंग्लैंड में कप्तानी करना आसान नहीं होगा….और पढ़ेंशुभमन गिल के सामने होंगे ये 5 बड़े.हाइलाइट्सशुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी मिली.गिल के सामने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी का भी दबाव होगा.बुमराह की फिटनेस और वर्क लोड मैनेज करना होगा.नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान दी गई है. टीम में सीनियर खिलाड़ी के रुप में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे प्लेयर भी शामिल किए गए हैं. शुभमन गिल को कप्तानी तो मिल गई है लेकिन ये उसे सही से निभाने में कामयाब होंगे या नहीं. ये तो टेस्ट सीरीज के दौरान ही पता चलेगा. शुभमन गिल के सामने टेस्ट सीरीज से पहले 5 चैलेंज होंगे. जिसको पूरा करने पर उनकी नजर होगी. आइए 5 प्वाइंट में समझते हैं.
पहली बार रेड बॉल क्रिकेट में कप्तानीशुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए वाइट बॉल कप्तानी तो की है. उन्होंने आईपीएल में टी20 में कमान संभाली है. लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है. उन्होंने अब तक के करियर में कभी भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कप्तानी नहीं की है. ऐसे में यह उनके सामने बड़ा चैलेंज होगा कि वे रेड बॉल टेस्ट में कप्तानी करने के दौरान क्या तरीके अपनाएंगे.
टीम में सबसे सीनियर बल्लेबाजशुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ साथ सबसे सीनियर बल्लेबाज भी होंगे. उनका साथ केएल राहुल भी देंगे. गिल को कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी का भी प्रेशर हैंडल करना होगा. सीनियर होने के नाते उनपर सबसे अधिक जिम्मेदारी होगी. अगर एक छोर से विकेट गिर रहे होंगे तो गिल की यह जिम्मेदारी होगी कि वह क्रीज पर डटे रहें और स्कोर को आगे लेकर जाएं.
पति चैंपियन टीम का कोच, पत्नी 2 बच्चों की मां, होटल के बाहर हुई थी पहली मुलाकात, 15 साल से साथ
ओपनिंग किसे कराएंगे?शुभमन गिल के सामने ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कराने का भी चैलेंज होगा. अगर वह केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए चुनते हैं तो उन्हें सुदर्शन या ईश्वरन को चौथे नंबर पर खिलाना होगा. इसके अलावा वे खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं. लेकिन अगर वे सुदर्शन या ईश्वरन को ओपनिंग के लिए चुनते हैं तो राहुल को चौथे पर खिलाना होगा. बैटिंग ऑर्डर को सेट करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा.
बुमराह का वर्क लोडजसप्रीत बुमराह के बारे में कहा जा रहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. वह भारत के लिए 2 या फिर 3 मुकाबले खेल सकते हैं. अगर बुमराह भारत के लिए नहीं खेलेंगे तो तेज गेंदबाजी का दारोमदार सिराज पर आ सकता है. गिल को इसे भी मैनेज करना होगा. उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वे प्लेइंग XI का चयन करें.
इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा नहींइंग्लैंड में शुभमन गिल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 6 इनिंग्स में अब तक सिर्फ 88 रन बनाए हैं. उनका औसत 14.66 का रहा है. स्ट्राइक रेट 55.69 का रहा है. कप्तानी के अलावा उनको अपने बैटिंग परफॉर्मेंट पर भी ध्यान देना होगा. इन सभी प्वाइंट में यह उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होने वाला है. अब तो सभी की नजर 20 जून से होने वाले सीरीज पर टिकी है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomecricketशुभमन गिल के सामने होंगे ये 5 बड़े चैलेंज, कैसे निपटेगा भारत का नया कप्तान?
Source link