
Last Updated:May 25, 2025, 21:39 ISTSRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड ने तेज तर्रार बल्लेबाजी की. वहीं, हेनरि क्लासेन ने 17 गेंदों में फिफ्टी ठोकी.ट्रेविस हेड ने उतारा केकेआर का भूत.नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) की टीम आमने सामने हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की. ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज तर्रार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरआत दिलाई. जब हैदराबाद का स्कोर 92 पहुंचा तो अभिषेक आउट हो गए लेकिन ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी आक्रमण जारी रखा.
अभिषेक शर्मा जब 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो सुनील नरेन ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया. अभिषेक 16 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ट्रेविस हेड ने अपनी घातक बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखा और हैदराबाद के लिए 76 ठोक डाले. हालांकि, वह शतक तक नहींपहुंच पाए. वह 13वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच दे बैठे. वहीं, हेनरिक क्लासेन ने शतक लगाया.
कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद अभिषेक और हेड ने पावर प्ले में 79 रन जोड़कर सनराइजर्स को तूफानी शुरुआत दिलाई. हेड ने दूसरे ओवर में एनरिच नोर्किया पर छक्का जबकि अभिषेक ने दो चौके जड़े। हेड ने अगले ओवर में वैभव अरोड़ा पर दो छक्कों और एक चौके से 19 रन जुटाए. हेड ने हर्षित राणा का स्वागत तीन चौकों के साथ किया और चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
अभिषेक ने नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नारायण पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर डीप मिडविकेट पर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे. उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे. हेड ने आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती पर छक्के के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomecricketट्रेविस हेड ने उतारा केकेआर का भूत, जमकर धोया, क्लासेन का शतक
Source link