
Last Updated:May 23, 2025, 10:40 ISTChhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए. कोबरा, डीआरजी और विशेष कार्यबल की संयुक्त टीम ने नक्सली ठिकानों पर छ…और पढ़ेंनक्सलीहाइलाइट्ससुकमा में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए.कोबरा, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापा मारा.सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में गुरुवार शाम को उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 210वीं बटालियन के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बृहस्पतिवार की शाम छह बजे से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है.
हथियारों और गोला-बारूद का पताबता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सेना आतंकियों और नक्सलीयों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर उनका खात्मा कर रही है. वहीं सुकमा में हुए मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अन्य नक्सलियों के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद का पता लगाने के लिए इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इसे पहले 21 मई को सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित तुमरेल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद कोबरा, छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम को मौके पर भेजा गया.
मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ की 210वीं बटालियन के तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए रायपुर भेजा गया. हालांकि, इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई. 21 मई को छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी के नेतृत्व वाली टीम ने अबूझमाड़ क्षेत्र में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया था. राव 1970 के दशक के आखिर से ही नक्सली आंदोलन का हिस्सा थे और इसके सबसे खतरनाक रणनीतिकारों में से एक थे.
Anuj SinghAnuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as…और पढ़ेंAnuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Sukma,Dakshin Bastar Dantewada,Chhattisgarhhomechhattisgarhसुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, माओवादी नक्सली ढेर, 3 जवान घायल
Source link