
रेलवे प्रशासन ने संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग (पुनर्विकास) का कार्य शुरू किया है. जिसके चलते मई और जून 2025 में चलने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है. यह कार्य संबलपुर स्टेशन के यार्ड की संरचना को आधुनिक और तकनीकी रूप से बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए प्रमुख ट्रेनों को संबलपुर स्टेशन के स्थान पर वैकल्पिक रूप से सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी स्टेशन के रास्ते चलाया जाएगा.
यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि संबलपुर स्टेशन और संबलपुर सिटी स्टेशन के बीच लगभग 6 किलोमीटर की दूरी है. यह बदलाव पूर्णतः अस्थायी है और यार्ड रिमॉडलिंग का काम पूरा होते ही ट्रेनों को उनके नियमित मार्ग पर पुनः बहाल कर दिया जाएगा.
किन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलावयार्ड कार्य के चलते कुल 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों का नया मार्ग अब सरला जंक्शन से संबलपुर सिटी या संबलपुर सिटी से सरला जंक्शन रहेगा. जिन प्रमुख ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर, पुरी-जोधपुर, लालगढ़-पुरी और हीराकुंड एक्सप्रेस शामिल हैं. यहां विस्तृत जानकारी दी जा रही है:
• 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – भुवनेश्वर एक्सप्रेस: यह ट्रेन 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 मई तथा 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी के रास्ते चलेगी.
• 12880 भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस: 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 और 29 मई तथा 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 जून को यह ट्रेन संबलपुर सिटी और सरला जंक्शन से होकर चलेगी.
• 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस: यह ट्रेन 1, 8, 15, 22 और 29 मई तथा 5, 12, 19 और 26 जून को सरला और संबलपुर सिटी के रास्ते गुजरेगी.
• 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस: 6, 13, 20 और 29 मई तथा 3, 10, 17 और 24 जून को इस ट्रेन को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा.
• 20471 लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस: 4, 11, 18 और 25 मई तथा 1, 8, 15, 22 और 29 जून को यह गाड़ी सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर जाएगी.
• 20472 पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस: 7, 14, 21 और 28 मई तथा 4, 11, 18 और 25 जून को इस ट्रेन का मार्ग भी बदला गया है.
• 20813 पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस: 7, 14, 21 और 28 मई तथा 4, 11, 18 और 25 जून को यह ट्रेन संबलपुर सिटी और सरला जंक्शन से होकर गुजरेगी.
• 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस: 3, 10, 17, 24 और 31 मई तथा 7, 14, 21 और 28 जून को इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.
• 20807 विशाखापट्टनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस:2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30 और 31 मई तथा 3, 6, 7, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 और 28 जून को यह ट्रेन संबलपुर सिटी और सरला जंक्शन के रास्ते जाएगी.
• 20808 अमृतसर – विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस: 3, 4, 7, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 और 31 मई तथा 1, 4, 7, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 और 29 जून को यह गाड़ी भी सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर चलेगी.
बिलासपुर जोन से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी असरसिर्फ संबलपुर ही नहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ अन्य ट्रेनों को भी वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों की जानकारी संबंधित रेलवे नोटिफिकेशन या वेबसाइट पर दी गई है.
यात्रियों से अपील, यात्रा से पहले जानकारी अवश्य लेंरेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की अद्यतन जानकारी NTES ऐप, 139 सेवा, या enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर लें. किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यह जानकारी आवश्यक है. यात्रियों के लिए अस्थायी बदलाव की सूचना रेलवे स्टेशनों, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर भी दी जा रही है.