
Last Updated:April 30, 2025, 19:53 ISTवैभव सूर्यवंशी शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की गेंदों का सामना करेंगे. बोल्ट ने इस मैच से एक दिन पहले कहा कि वो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को गेंद डालने को …और पढ़ेंवैभव सूर्यवंशी को गेंदबाजी करने को लेकर बोल्ट का बड़बोलापन. हाइलाइट्सराजस्थान- मुंबई शुक्रवार को होंगे आमने सामने बोल्ट 14 साल के वैभव को गेंदबाजी करने से नहीं डरते वैभव सूर्यवंशी के सामने बुमराह-बोल्ट की गेंदों से निपटना चैलेंज नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दुनिया के खूंखार गेंदबाजों के सामने होंगे. इस मैच को लेकर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज बोल्ट ने कहा है कि वह वैभव को गेंद डालने को लेकर चिंतित नहीं हैं. बल्कि यह रोमांचकारी होगा कि कैसे 14 साल का बच्चा उनकी गेंदों को खेलता है. वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं. सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद में 101 रन बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. जिससे वह आईपीएल और पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उनकी 35 गेंद की पारी टूर्नामेंट में दूसरा सबसे तेज शतक भी था.
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘मैंने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है जिसमें क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स शामिल हैं. मुझे लगता है कि मैं यह नहीं कह सकता कि मैं 14 साल के बच्चे (वैभव सूर्यवंशी) के बारे में चिंतित हूं. लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना रोमांचक चुनौती होगी जो निडर है और इस समय शानदार फॉर्म में है इसलिए यही इसकी खासियत है.’
शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी! आईसीसी का ये नियम बना रोड़ा
वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं इंग्लैंड का दौरा, 21 जून को यूके पहुंचेगी टीम, 17 वर्षीय खिलाड़ी की भी हो सकती है एंट्री
‘पूरी दुनिया ने उस रात उसका प्रदर्शन देखा’बोल्ट ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने उस रात उसका प्रदर्शन देखा. इतनी कम उम्र के बच्चे की यह बेहतरीन पारी थी. यह इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है, सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं और किसी भी मौके को दोनों हाथों से भुनाते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने यह बहुत बढ़िया तरीके से किया.’ बोल्ट ने कहा कि पिच और परिस्थितियों के बारे में उनका अनुभव उन्हें अच्छी लय में रखेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस मैदान पर एक और बड़े स्कोर वाले मैच की उम्मीद कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, एक गेंदबाज के तौर पर मुझे ऐसा नहीं लगता.इस मैदान के इतिहास से यह बड़े स्कोर बनाने वाला मैदान है. इसकी आउटफील्ड भी तेज है. पर मुझे लगता है कि मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल कर पाऊंगा.’
वैभव ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्डवैभव सूर्यवंशी ने अपने तीसरे आईपीएल मैच में यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 15 साल पहले आईपीएल में 37 गेंदों पर शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया था. यूसुफ पठान ने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था. वैभव ने जिस तरह से बेखौफ होकर बल्लेबाजी की, वो काबिलेतारीफ है. वैभव पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 19:53 ISThomecricket14 साल के बच्चे से नहीं डरता, मैंने गेल जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी की है
Source link