
Last Updated:April 30, 2025, 18:17 ISTवैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में आते ही तहलका मचा दिया.पहली बार आईपीएल में खेलने उतरे वैभव ने अपने तीसरे मैच में ही शतक जड़कर सनसनी मचा दी. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे वैभव ने आईपीएल में उतरते ही करोड़पति खिला…और पढ़ेंवैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ कितनी है. हाइलाइट्सवैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपय है 14 साल के वैभव आईपीएल में उतरते करोड़पति बन गए बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने आईपीएल में खेली रिकॉर्डतोड़ पारी नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी आज पूरे इंडिया के आंखों का तारा बन गए हैं. 14 साल की उम्र में आईपीएल में खेलने वाले इस बच्चे ने अपने तीसरे मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने 35 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है. राजस्थान रॉयल्स ने इस होनहार क्रिकेटर की प्रतिभा को पहले ही भांप लिया था. इसलिए उसने आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. वैभव के पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी. पिता संजीव सूर्यवंशी खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन अपना सपना पूरा नहीं होने के बाद उन्होंने बेटे के जरिए सपना पूरा करने की ठानी. वैभव ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोककर इस लीग में सबसे तेज भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.वैभव की इस शानदार पारी से उनके पास बड़ी बड़ी कंपनियों के एंडोर्समेंट की लाइन लगने वाली है.हालांकि आईपीएल में उतरकर वह करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए थे.उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच गई है.
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आईपीएल ऑक्शन में उम्मीद से कई गुना ज्यादा राशि मिली. वह आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख बेस प्राइस के साथ उतरे थे लेकिन उन्हें हासिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई. बाद में राजस्थान ने वैभव को 1.1 करोड़ में खरीद लिया. वैभव उसी समय करोड़पति बन गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक वैभव के पास कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन का ऑफर है. वैभव ब्रांड को एंडोर्स कर मोटी कमाई कर सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास सबसे बड़ी कमाई का जरिया आईपीएल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैभव की नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ के आसपास हो सकती है.
B’day Special: रोहित शर्मा के 10 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना असंभव जैसा, तीनों फॉर्मेट में छक्के से जमाई सेंचुरी
शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी! आईसीसी का ये नियम बना रोड़ा
12 साल की उम्र में खेला रणजी मैच12 साल की उम्र में बिहार की अंडर 19 टीम के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी और उसके बाद बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले वैभव की शतकीय पारी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गदगद हैं. नीतीश सरकार ने वैभव को 10 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है. 10 साल की उम्र से वैभव रोजाना पटना में 600 गेंद से प्रैक्टिस करते थे. वह नेट्स में उम्र में अपने से बड़े 16-17 साल के नेट गेंदबाजों का सामना करते थे.
वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं इंग्लैंड का दौरा, 21 जून को यूके पहुंचेगी टीम, 17 वर्षीय खिलाड़ी की भी हो सकती है एंट्री
वैभव ने आईपीएल में सेंचुरी जड़ने के बाद पिता को लगाया फोनवैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक जड़ने के बाद सबसे पहले अपने पिता संजीव सूर्यवंशी को फोन किया. उन्होंने पिता को प्रणाम कहकर आशीर्वाद लिया. बेटे के शतक के बाद वैभव के पिता और मां इमोशनल दिखीं.पिता संजीव ने कहा कि वैभव ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई है, इसपर हम बहुत खुश हैं. बिहार के समस्तीपुर जिले से आने वाले वैभव का गांव इस समय खुशी से झूम रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 18:17 ISThomecricket14 साल उम्र… 35 गेंदों में सेंचुरी, वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ कितनी है
Source link