
Last Updated:April 30, 2025, 15:17 ISTVaibhav Suryavanshi Next match राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया. अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके अगले मैच का इंतजार है.वैभव सूर्यवंशी 1 मई को मुंबई के खिलाफ खेलेंगे अपना अगला मैच हाइलाइट्सवैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाया.14 साल के वैभव ने आईपीएल में इतिहास रचा.राजस्थान का अगला मैच मुंबई इंडियंस से 1 मई को.नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली जिसने इतिहास रच दिया. 14 साल के इस बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत पहली बॉल पर छक्का लगाकर की. इसके बाद तीसरे ही मुकाबले में टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना डाला. 35 गेंद पर सेंचुरी ठोकते हुए आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने. अब सबको इस बात का इंतजार है कि वो अगला मैच कब खेलेंगे.
राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया. दुनियाभर में खेली जाने वाली टी20 लीग में शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. 210 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्के और 7 छक्के लगाकर राजस्थान की जीत को आसान कर दिया. 15.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ना सिर्फ राजस्थान ने जीत दर्ज की बल्कि नेट रन रेट को भी बेहतर कर लिया
वैभव कब खेलेंगे अगला मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. 1 मई को वैभव सूर्यवंशी का टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों से सभी टीम से सामना होगा. दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शामिल जसप्रीत बुमराह और इस 14 साल के युवा की टक्कर देखने का इंतजार हर किसी को होगा. इसके अलावा पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर ट्रेंट बोल्ड भी उनका इम्तिहान लेंगे. मिचेल सैंटनर और मुजीब उर रहमान के खिलाफ भी वैभव की बल्लेबाजी देखने को फैन बेताब होंगे. शाम 7.30 बजे से यह मैच राजस्थान के होम ग्राउंड पर खेला जाना है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 15:17 ISThomecricketवैभव सूर्यवंशी कब खेलेंगे अगला मैच, खतरनाक गेंदबाजों की खूंखार टीम से सामना
Source link