
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुट गए हैं. वह इनदिनों बैंगलोर में इंडिया अंडर 19 टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. वैभव ने हाल में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बूत उन्होंने अंडर 19 टीम में जगह बनाई. खुद को इंग्लैंड दौरे के लिए तरोताजा रखने को वैभव अलग अलग तरीके से तैयारी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने जूनियर इंडियन टीम का कैंप बैंगलोर में लगाया हुआ है जहां सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बाएं हाथ के वैभव कड़ी ट्रेनिंग के साथ साथ फिल्में देखकर भी खुद को तरोताजा रख रहे हैं. बिहार के समस्तीपुर के गांव ताजपुर से आने वाले वैभव ने करियर के पहले आईपीएल सीजन में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना
लेफ्ट हैंड बैट्समैन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने जो फिल्म देखी है वह 3224 करोड़ की है. उन्होंने इस मूवी को अपने होटल के कमरे में बैठकर देखा जिसका नाम गॉडजिला है.साल 2014 गॉडजिला फिल्म रिलीज हुई थी जिसका कुल बजट तब के भारतीय रुपये के मुताबिक 975 करोड़ से थोड़ा ज्यादा था. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 3224 करोड़ की कमाई की थी.
50 ओवर के प्रैक्टिस मैच से होगी इंग्लैंड दौरे की शुरुआतइंडिया अंडर-19 टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच खेलेगी. उसके बाद पांच मैच की यूथ वन-डे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच खेले जाएंगे.वैभव सूर्यवंशी का सिलेक्शन राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल के शानदार सीजन के बाद हुआ है. बिहार के समस्तीपुर का यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में शतक लगाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बनकर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था और पिछले महीने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में लगाया गया उनका शतक लीग का दूसरा सबसे तेज शतक भी था. उन्होंने बिहार के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच और 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से किसी भी मैच में शतक नहीं लगाया है. हालांकि सूर्यवंशी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शतक बनाया था.
इंडिया अंडर 19 स्क्वॉड:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)