
Images Can Shine Your Luck : हम सभी चाहते हैं कि हमारे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे और पैसा कभी न रुके. इसके लिए लोग मेहनत तो करते ही हैं, साथ ही कुछ खास उपाय भी अपनाते हैं जो उनके भाग्य को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. ऐसा ही एक तरीका है घर या ऑफिस में कुछ खास तस्वीरें लगाना जो सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं और धन आगमन के रास्ते खोलती हैं. आइए जानते हैं चार ऐसी तस्वीरों के बारे में, जिन्हें सही दिशा में लगाने से आपको आर्थिक रूप से बड़ा फायदा हो सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
1. उत्तर दिशा में हरियाली वाले नजारे (ग्रीन लैंडस्केप्स)अगर आप अपने घर की उत्तर दिशा में पेड़-पौधों या हरियाली वाले सुंदर नजारे की तस्वीर लगाते हैं, तो यह आपके जीवन में नए मौकों को बुलावा देती है. ऐसी तस्वीरें घर में सकारात्मकता फैलाती हैं और आर्थिक रूप से आगे बढ़ने में मदद करती हैं. यह चित्र नौकरी, व्यापार या करियर में प्रगति का रास्ता खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें – अर्थी के चारों ओर हल्दी की रेखा क्यों? जानिए आत्मा, ऊर्जा और विज्ञान से जुड़ा गहरा सच
2. पश्चिम दिशा में ऊंची इमारतों की तस्वीरअगर आप पश्चिम दिशा में ऊंची इमारतों जैसे बड़ी बिल्डिंग्स की तस्वीर लगाते हैं, तो यह आपको स्थिरता और धन लाभ देती है. यह संकेत करता है कि आप अपने जीवन में ऊंचाइयों को छू सकते हैं और मजबूत आधार बना सकते हैं. व्यापार करने वालों के लिए यह दिशा और तस्वीर विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है.
3. दक्षिण-पूर्व दिशा में पैसे से जुड़ी तस्वीरेंसाउथ-ईस्ट दिशा को धन और ऊर्जा की दिशा माना जाता है. इस दिशा में आप मनी ट्री, सिक्के या नोटों की तस्वीर, या किसी ऐसे चित्र को लगा सकते हैं जिसमें पैसा दर्शाया गया हो, ये तस्वीरें आपके जीवन में आर्थिक वृद्धि का संकेत देती हैं और धन की स्थिरता बनाए रखने में मदद करती हैं.
4. दक्षिण-पश्चिम में मालिक की या अपनी तस्वीरघर की साउथ-वेस्ट दिशा में अगर आप अपने या परिवार के प्रमुख व्यक्ति की फोटो लगाते हैं, तो यह जगह आपके जीवन में स्थिरता और आत्मविश्वास लाती है. साथ ही इससे धन में बढ़त होने की संभावना भी बढ़ जाती है. यह चित्र घर या व्यवसाय की नींव को मजबूत करता है.
यह भी पढ़ें – बिछिया कब बदलें? जानिए सही समय, ताकि सुहाग की निशानी बनी रहे सौभाग्य का स्रोत
अतिरिक्त सुझाव – एंडलेस नोट्सअगर आप व्यापारी हैं और अपने ग्राहक बढ़ाना चाहते हैं तो नॉर्थ और साउथ दिशा में ‘एंडलेस नोट्स’ की तस्वीरें लगाना फायदेमंद हो सकता है. ये नोट्स दर्शाते हैं कि पैसा आपके पास लगातार आ रहा है और रुक नहीं रहा. ये खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छे हैं जो व्यापार करते हैं और चाहते हैं कि ग्राहक उनसे जुड़कर रहें.
अगर आप इन सरल उपायों को अपनाते हैं, तो यकीन मानिए धन, सफलता और शांति आपके जीवन में जरूर आएगी.