
Vastu Tips for Money: हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में कभी पैसों की कमी न हो. हम दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि घर की जरूरतें पूरी हों और भविष्य सुरक्षित रहे. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बिना किसी वजह के पैसा टिकता नहीं, खर्चे बढ़ जाते हैं या आमदनी कम होने लगती है. ऐसे में लोग चिंता में पड़ जाते हैं कि आखिर गलती कहां हो रही है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र बताते हैं कि धन से जुड़ी समस्याओं के पीछे हमारे ही कुछ छोटे-छोटे कर्म या आदतें हो सकती हैं. अगर अचानक आपकी आमदनी कम होने लगे, खर्चे बढ़ जाएं और धन की तंगी महसूस होने लगे, तो इसे नजरअंदाज न करें. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार ऐसी आर्थिक परेशानियों के पीछे हमारी ही कुछ अनजानी गलतियां जिम्मेदार होती हैं. विशेष रूप से तिजोरी, लॉकर या पर्स में रखी गई कुछ वस्तुएं हमारे धन के प्रवाह को रोक सकती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा हमसे दूर हो सकती है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.
पर्स या तिजोरी में न रखें ये चीजेंपैसे रखने वाली जगह पर कभी भी बेकार या मुफ्त में मिली चीजें जैसे- टूटी ज्वेलरी, खराब गैजेट, या अनुपयोगी श्रृंगार सामग्री न रखें. ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और इससे धन हानि का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: अगर चाहिए चैन की नींद तो करें वास्तु के ये आसान उपाय, रातभर करवटें बदलना हो जाएगा बंद
गलत तरीके से कमाया गया पैसाअगर कोई पैसा गलत तरीकों से कमाया गया हो, जैसे बेईमानी, धोखाधड़ी या अत्यधिक लालच से, तो उसे कभी भी मेहनत की कमाई के साथ न रखें. ऐसा धन न तो सुख देता है और न ही स्थिरता. बल्कि यह दुर्भाग्य को बढ़ाता है और मेहनत से कमाए गए पैसे को भी निगल सकता है.
चोरी या ठगी से जुड़ा धनवास्तु शास्त्र के अनुसार, जो पैसा चोरी, लूट या गलत साधनों से अर्जित किया गया हो, वह घर में टिकता नहीं है. ऐसा धन न तो किसी मुश्किल वक्त में काम आता है और न ही उसका कोई स्थायी उपयोग होता है. इससे घर की शांति और आर्थिक स्थिरता दोनों प्रभावित हो सकती हैं.
शीशा लगाने में बरतें सावधानीकुछ लोग तिजोरी में शीशा लगवाते हैं ताकि अंदर रखा पैसा दिखे, लेकिन ध्यान दें कि यह शीशा टूटा या चटका हुआ न हो. टूटा शीशा वास्तु दोष उत्पन्न करता है. साथ ही तिजोरी अगर दक्षिण दिशा में है और उसमें साफ-सुथरा और पूर्ण शीशा लगा हो तो यह लाभदायक होता है.
ये भी पढ़ें- Lucky Dreams: किस्मत बदलने और खुशहाली का संकेत होते हैं ये सपने, जानकर आप भी करेंगे दुआ मुझे भी दिखें
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
तिजोरी या लॉकर हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में खुलने वाला हो तो शुभ माना जाता है.
पैसे की जगह हमेशा साफ-सुथरी और सुव्यवस्थित होनी चाहिए.
हर शुक्रवार को तिजोरी में केसर या चंदन का टीका लगाना शुभ माना जाता है.
तिजोरी के पास देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की तस्वीर या छोटा सा यंत्र रखना धनवृद्धि में सहायक होता है.