
Last Updated:April 29, 2025, 18:49 IST5 Inauspicious Plants : जीवन में होने वाली कई तरह की समस्याएं हमारे घर में मौजूद कई चीजों के कारण उत्पन्न हो जाती है. ऐसे ही बिना जानकारी के पेड़ पौधे लगाने से भी आपके जीवन में समस्या सकती है.5 अशुभ पेड़-पौधेहाइलाइट्सकांटेदार पौधे घर में न लगाएं, नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं.बोनसाई पौधा आर्थिक प्रगति में रुकावट डालता है.इमली का पेड़ घर के पास न हो, तनाव और गरीबी ला सकता है.5 Inauspicious Plants : हमारा घर न केवल हमारी शरणस्थली होता है, बल्कि यह हमारे जीवन की ऊर्जा का भी केंद्र होता है. यही वजह है कि घर को लेकर वास्तु शास्त्र में कई जरूरी बातें बताई गई हैं. माना जाता है कि अगर घर में वास्तु के नियमों का पालन न किया जाए तो जीवन में समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं. कई बार हम जाने अनजाने में ऐसे पौधे अपने घर में लगा लेते हैं जो देखने में तो सुंदर लगते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करते हैं. इनकी वजह से परिवार में कलह बढ़ सकता है, आर्थिक तंगी आ सकती है और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें घर पर लगाने से बचना चाहिए.
1. घर में कांटेदार पौधे न लगाएंअगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे तो कभी भी कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस घर में न लगाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार कैक्टस जैसे पौधे नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं. इन्हें घर में रखने से मानसिक तनाव, बीमारियों और आर्थिक समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. इन पौधों की नुकीली बनावट आपके घर के माहौल में भी चिड़चिड़ापन ला सकती है.
यह भी पढ़ें – हर बार बच्चे को आ जाता है बुखार? कहीं नजरदोष तो नहीं? एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के सरल उपाय
2. बोनसाई का पौधा रोकता है तरक्कीबोनसाई पौधे देखने में तो बहुत आकर्षक लगते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र में इन्हें घर में रखना अच्छा नहीं माना गया है. बोनसाई पौधे छोटे आकार के होते हैं और इन्हें प्रतीकात्मक रूप से विकास में रुकावट के तौर पर देखा जाता है. घर में बोनसाई रखने से आर्थिक प्रगति रुक सकती है, आत्मविश्वास में कमी आ सकती है और मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता. कई बार यह भी देखा गया है कि घर में लगातार संघर्ष और बाधाएं बनी रहती हैं.
3. बबूल का पौधा बढ़ाता है घर में कलहबबूल का पौधा अपने कांटों के कारण नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बबूल के पौधे को घर में रखना अशुभ होता है. यह पौधा परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव और आपसी रिश्तों में खटास पैदा कर सकता है. इसके साथ ही चिड़चिड़ेपन और तनाव का भी कारण बन सकता है. इसलिए घर में इस पौधे से दूरी बनाकर रखना ही समझदारी है.
4. नकारात्मकता से बचाव के लिए क्या करें?अगर आप पहले से ही इनमें से कोई पौधा अपने घर में रखे हुए हैं तो उसे जल्द से जल्द बाहर निकाल दें. इसके अलावा घर में तुलसी, मनी प्लांट, बांस का पौधा या हरसिंगार जैसे शुभ पौधे लगाना अच्छा माना जाता है. ये पौधे सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और घर के वातावरण को सुखद बनाते हैं.
यह भी पढ़ें – इंटरव्यू हो या किसी से पहली मुलाकात, शहद से जुड़ा ये उपाय, इस उंगली में लगा कर करें 12 मंत्रों का जाप, लोग होंगे तुरंत प्रभावित
5. इमली का पेड़ बना सकता है तनाव का कारणघर के आसपास इमली का पेड़ होना भी वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता. ऐसा कहा जाता है कि इमली का पेड़ घर के पास होने से घर के सदस्यों में आपसी लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं और तरक्की में रुकावट आ सकती है. साथ ही, मानसिक तनाव और गरीबी का साया भी घर पर मंडरा सकता है. इसलिए कोशिश करें कि घर के नजदीक इमली का पेड़ न हो.
First Published :April 29, 2025, 18:49 ISThomeastroये 5 पेड़-पौधे बना सकते हैं आपको कंगाल, छीन लेंगे आपका चैन और सुकून!
Source link