
When To Change Toe Ring : शादी के बाद महिलाओं के पहनावे में बिछिया का एक खास स्थान होता है. यह सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि सुहाग की पहचान मानी जाती है. इसे शादी के मंडप में पहली बार पहनाया जाता है और फिर महिलाएं इसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भी पहनती हैं. लेकिन अक्सर यह सवाल मन में आता है कि बिछिया को कब बदलना चाहिए? क्या इसका कोई विशेष समय होता है? इसका सीधा संबंध आपके दांपत्य जीवन से जुड़ा होता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
बिछिया का सांस्कृतिक महत्वपैरों की उंगलियों में पहनी जाने वाली बिछिया नारी के विवाहित होने का प्रतीक होती है. आमतौर पर इसे चांदी से बनाया जाता है क्योंकि चांदी धरती से जुड़ी ऊर्जा को शरीर में खींचती है. बिछिया पहनने से महिला के गर्भाशय और प्रजनन तंत्र पर सकारात्मक असर पड़ता है, ऐसा कई धार्मिक मान्यताओं में कहा गया है.
यह भी पढ़ें – क्या राहु-केतु बना रहे हैं जीवन में रुकावटें? जानिए लक्षण और समय रहते करें ये सरल उपाय
क्यों बदलनी चाहिए बिछिया?समय के साथ कई बार बिछिया पुरानी हो जाती है, उसका आकार बिगड़ जाता है या वह टूट जाती है. ऐसी अवस्था में टूटी या खराब बिछिया पहनना शुभ नहीं माना जाता. यह न केवल आपकी ऊर्जा को प्रभावित करता है बल्कि घर में अशांति और वैवाहिक तनाव भी ला सकता है. इसलिए जब बिछिया टूट जाए या उसका चमक फीका हो जाए, तो उसे बदल देना चाहिए.
सही समय क्या है बिछिया बदलने का?बिछिया बदलने के लिए विशेष समय का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि सही घड़ी में किया गया कार्य शुभ फल देता है. इसके लिए सबसे उत्तम समय सुबह का होता है.
-सुबह स्नान करने के बाद-बिछिया को माता गौरी के सामने रखकर उनका आशीर्वाद लें.-इसके बाद दोपहर 12 बजे से पहले-नई बिछिया पहन लें.-नई बिछिया पहनते ही घर के बड़े-बुजुर्गों के चरण छूकर आशीर्वाद लेना-जरूरी होता है. इससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
किन दिनों में बिछिया बदलना शुभ होता है?त्योहारों पर बिछिया बदलना एक परंपरा बन चुकी है. खासकर हरियाली तीज, करवा चौथ, हरतालिका तीज या नवविवाहित जीवन के पहले साल के सावन में इसे बदलना शुभ माना गया है. लेकिन अगर किसी विशेष तिथि पर यह टूट जाए, तो उस स्थिति में अगला शुद्ध गुरुवार या शुक्रवार-का दिन चुनना उत्तम रहता है.
यह भी पढ़ें – शादी से पहले इन बातों पर करें चर्चा, ताकि रिश्ता बने मजबूत – जानें प्रेमानंद जी महाराज की सलाह
क्या न करें-बिछिया को दोपहर या संध्या समय कभी न बदलें.-टूटी हुई बिछिया को किसी को न दें और न ही दोबारा इस्तेमाल करें.-लोहे या किसी मिश्रधातु की बिछिया पहनने से परहेज करें.