
Last Updated:May 25, 2025, 12:51 ISTBest Tousrist Places: छत्तीसगढ़ का सरगुजा प्राकृतिक रूप से भरा पुरा, ऐसे में सरगुजा जिले में वैसे तो अनेकों पर्यटन स्थल है, लेकिन सरगुजा के टॉप 5 पर्यटन स्थल, जहां आप समय व्यतीत कर मनोरंजन कर सकते हैं. यहां देश…और पढ़ें सरगुजा जिले के मैनपाट में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर पॉइंटॉ, जहां लगभग 80फीट उंचाई से गिरता हुआ पानी खुबसूरत वाटरफॉल, जिसे देखने छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश से पर्यटक घुमने पहुंचते और अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. अद्भुत आश्चर्यजनक जमीन, जहां धरती करती हैं स्पंज, सरगुजा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, जहां जमीन के कुदरती नज़ारे को देखने पर्यटकों कि उमड़ती है भीड़. सरगुजा के पहाड़ियों पर स्थित जलजली, जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां का पानी का रंग बदलता है और दुर दुर से लोग इस खुबसूरत झरने को देखने पहुंचते हैं और इसे बाबा बुढ़ा नाग देव का तपस्थली भी माना जाता है. सरगुजा जिले के मैनपाट में एक ऐसा जगह है, जहां पानी का बहाव नीचे से ऊपर कि ओर जाता है और जब यहां लोग पहुंचते हैं, तो देखकर चौंक जाते हैं और यहां गाड़ी भी उल्टी चलतीं है. यानी न्यूट्रल गाड़ी उड़ाई कि और चढ़ता है. इसलिए इस जगह को उल्टा पानी के नाम से जानते और पहचानते हैं. अम्बिकापुर शहर से 15 किलोमीटर दूर रघुनाथपुर में बना अम्बिकापुर का सबसे बड़ा वाटर पार्क जहां बड़े शहरों के तर्ज पर लोगों को सुविधा उपलब्ध गर्मी के दिनों में टाइम स्पेंड करने का एक बढ़िया जगह जहां आप अपने परिवार बच्चों के साथ एंजोए कर सकते हैं.homechhattisgarhअम्बिकापुर का सबसे बड़ा वाटर पार्क, जहां गर्मियों में आपका मज़ा हो जाएगा दोगुन
Source link