
Last Updated:May 25, 2025, 08:40 ISTkarun nair returns in Indian test team: करुण नायर ने भारतीय टीम में वापसी का जश्न दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैचविनिंग पारी खेलकर मनाई.IPL 2025: करुण नायर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 44 रन बनाए.नई दिल्ली. करुण नायर ने भारतीय टीम में अरसे बाद लौटने की खुशी मैचविनिंग पारी खेलकर मनाई. उन्होंने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. करुण नायर ने मैच में 27 गेंद में 44 रन की पारी खेली. इसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद करुण नायर से उनकी पारी को लेकर तो बात हुई ही लेकिन इससे भी ज्यादा सवाल टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर पूछे गए.
करुण नायर ने जीत के बाद कहा, ‘शानदार लग रहा है और हम इसके हकदार थे. हम इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इस मैच में हमने दिखाया कि हमारी टीम अच्छी थी. हां, यह भी सच है कि कुछ मैच खराब गए.’ अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं काफी रन बनाकर आईपीएल में आया था. आत्मविश्वास की कमी नहीं थी लेकिन मैं पारी में बहुत जल्दी बड़े शॉट खेल रहा था. इसलिए कुछ मैच खराब चले गए. इसके बाद कोच ने मुझे अपना समय लेकर फिर आक्रामक खेलने की सलाह दी.’
IPL 2025: रात 11.30 बजे धमाल, जीती दिल्ली और जश्न मुंबई-आरसीबी ने मनाया, प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीमों ने बनाई हार की हैट्रिक
IPL 2025: आज एमएस धोनी का आखिरी मैच, नोट कर लीजिए वक्त, यहां देखें live streaming, पता नहीं फिर…
स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे दिग्गजों ने करुण नायर से कई सवाल किए लेकिन सुनील गावस्कर ने कुछ भी नहीं पूछा. जब गावस्कर की बारी आई तो उन्होंने कहा, ‘करुण मैं आपसे कोई सवाल नहीं पूछूंगा. मैं आपको सिर्फ टीम में चुने जाने की बधाई देता हूं. शुभकामनाएं.’ ऐसा नहीं था कि गावस्कर किसी बात से नाराज थे. दरअसल वे चाह रहे थे कि करुण अपने दिन का एंजॉय करें. उन्होंने इस दिन (वापसी) के लिए 8 साल इंतजार किया है. इसलिए उन्हें सवाल जवाब में उलझाने की बजाय रिलैक्स रहने दिया जाए.
इस बीच दूसरे कॉमेंटेटर के एक सवाल पर करुण नायर ने कहा, ‘बहुत शुक्रगुजार हूं कि वापसी (टीम इंडिया) कर सका. मैं खुशकिस्मत हूं कि यह मौका मिला. टीम में चयन के मुझे भी आप लोगों की ही तरह पता चला. मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था. बहुत सारे बधाई के संदेश मिले हैं.’
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editorदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ेंदो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomecricketकरुण सामने आए तो गावस्कर ने नहीं पूछा सवाल, टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी…
Source link