
Last Updated:May 25, 2025, 17:27 ISTGT vs CSK: गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 230 रन ठोके. डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन ठोक दिए. यह पचास उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में पूरी की.डेवाल्ड ब्रेविस ने 19 गेंदों में ठोकी फिफ्टी.हाइलाइट्सडेवाल्ड ब्रेविस ने 19 गेंदों में फिफ्टी बनाई.चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 230 रन बनाए.ब्रेविस का स्ट्राइक रेट 212 का रहा.नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 230 रन ठोके. जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का 57 रन का योगदान रहा. ब्रेविस के अलावा डेवॉन कॉन्वे और रवींद्र जडेजा ने भी सीएसके लिए अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर गए. अगर गुजरात को यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 231 रन बनाने होंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 19 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने 50 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के मारे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212 का रहा. ब्रेविस से पहले डेवॉन कॉन्वे 35 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए थे. वह साई किशोर की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउच हुए थे.
सीएसके के लिए कॉनवे और ब्रेविस के अलावा उर्विल पटेल ने 37 और आयुष म्हात्रे ने 34 रन का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने दो जबकि साई किशोर, राशिद खान और शाहरूख खान ने एक एक विकेट लिया.
अपडेट जारी…
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomecricket19 गेंदों में फिफ्टी…बेबी एबी की तूफानी पारी, 212 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
Source link