
Last Updated:May 25, 2025, 16:12 ISTChhattisgarh karate players: छत्तीसगढ़ के कराटे खिलाड़ियों ने मेरठ में 13वीं साउथ एशिया हकुआकाई चैंपियनशिप में 13 मेडल जीतकर जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाई. कोरबा में हुआ भव्य स्वागत, कोच बो…और पढ़ेंX
मेरठ कराटे चैंपियनशिपहाइलाइट्सछत्तीसगढ़ के कराटे खिलाड़ियों ने मेरठ में 13 मेडल जीते.अब खिलाड़ी जापान में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे.कोरबा रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ.कोरबा: छत्तीसगढ़ के होनहार कराटे खिलाड़ियों ने मेरठ की धरती पर ऐसा परचम लहराया कि अब उनकी अगली उड़ान सीधे जापान के टोक्यो तक जा पहुंची है. 17-18 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित 13वीं साउथ एशिया हकुआकाई कराटे चैंपियनशिप में राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल और 3 ट्रॉफियां अपने नाम कीं.
कोरबा और जशपुर के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, बने प्रदेश का गौरवइस प्रतियोगिता में कोरबा, जशपुर, शक्ति और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया. खासकर कोरबा और जशपुर के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया. इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और जज़्बा मैदान पर देखने लायक था.
अब होगी टक्कर जापान में – वर्ल्ड स्टेज पर दिखेगा दमखास बात यह है कि इस प्रतियोगिता के सभी विजेता अब आगामी 9-10 अगस्त 2025 को जापान के टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड हकुआकाई कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह अवसर न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है.
कोरबा रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागतजब खिलाड़ी अपनी जीत के साथ कोरबा लौटे तो रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारेबाज़ी के साथ जोरदार स्वागत किया गया. परिजनों की आंखों में गर्व के आंसू थे, तो खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई.
कोच बोले – टोक्यो में तिरंगा जरूर लहराएगाजापान कराटे हकुआकाई छत्तीसगढ़ के महासचिव और टीम के कोच ने बताया कि अब खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. जापान से मास्टर ट्रेनर को कोरबा बुलाया जा रहा है ताकि खिलाड़ी टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में कराटे के प्रति जबर्दस्त उत्साह है और आने वाले वर्षों में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान रचेंगे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Korba,Chhattisgarhhomechhattisgarhकोरबा के कराटे खिलाड़ियों ने मेरठ में मचाया धमाल, अब जापान में तिरंगा लहराएंगे
Source link