
Last Updated:April 29, 2025, 15:25 ISTBhopal News: मध्य प्रदेश के चर्चित आरटीओ घोटाले में मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा के करीबियों पर शिकंजा कसने लगा है. लोकायुक्त ने कुछ लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सौरभ शर्मा की मां पर भी केस…और पढ़ेंMP News: सौरभ शर्मा केस में बड़ा एक्शन.हाइलाइट्ससौरभ शर्मा के करीबियों पर लोकायुक्त का शिकंजा.सौरभ शर्मा की मां पर भी केस दर्ज.परिवहन आरक्षक गौरव पाराशर और हेमंत जाटव को नोटिस.भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल के चर्चित आरटीओ घोटाले (MP RTO Scam) के मुख्य आरोपी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में अब उसके करीबियों पर भी शिकंजा कसने लगा है. इससे आरटीओ में पदस्थ अफसरों में हड़कंप मच गया है. सौरभ के साथ काम करने वाले परिवहन आरक्षक गौरव पाराशर और हेमंत जाटव को लोकायुक्त ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. लोकायुक्त कार्यालय भोपाल से दोनों आरक्षकों को धारा 35 BNSS के तहत आदेश जारी किया. आरटीआई और TSI से भी पूछताछ होगी.
सौरभ शर्मा केस में ईडी भी कुछ और लोगों पर केस दर्ज कर सकती है. सौरभ के करीबियों, सौरभ को गोल्ड सप्लाई करने वाले ज्वेलर्स पर FIR दर्ज हो सकती है. ईडी विशेष न्यायाधीश की अदालत में केस दर्ज करने के बाद पूरक चालान पेश कर सकती है. मालूम हो कि ईडी की चार्जशीट में पहले से आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और सहयोगी 12 लोगों ईडी की चार्जशीट में आरोपी बनाए है. इस केस को लेकर ईडी 8 अप्रैल को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुकी है.
सौरश शर्मा की मां पर भी केस दर्ज
ग्वालियर के सिरोल थाना में सौरभ शर्मा और उनकी मां उमा शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि सौरभ और उसकी मां उमा ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए शपथ पत्र में झूठी जानकारी दी थी. दरअसल, इस मामले को लेकर सिरोल थाने में परिवहन उपायुक्त किरण शर्मा ने रिपोर्ट की थी. इसके बाद थाना प्रभारी आलोक भदौरिया ने मां-बेटे पर एफआईआर दर्ज की.
ये भी पढ़ें: खाना खाने बैठे थे हेड कांस्टेबल, सतना के जैतवारा थाने में घुस आया बदमाश, सीधे पुलिस पर चलाई गोली, हालत नाजुक
झूठी जानकारी देने का आरोप
दरअसल, परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति लेते समय सौरभ शर्मा और उनकी मां उमा ने शपथ पत्र में झूठी जानकारी दी थी. सौरभ के बड़े भाई सचिन छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी कर रहे है. ये बात दोनों ने छिपा ली थी. अब ग्वालियर में सौरभ और उनकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि सौरभ की फर्जी नियुक्ति को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने पहले ही लोकायुक्त में शिकायत की है. पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि जनवरी में संयुक्त परिवहन आयुक्त की ओर से एक पत्र मिला था. इसमें सेवानिवृत परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा की नियुक्ति को लेकर दिए गए शपथ पत्र की जांच के निर्देश दिए गए थे.
Location :Bhopal,Bhopal,Madhya PradeshFirst Published :April 29, 2025, 15:25 ISThomechhattisgarhसौरभ शर्मा के दोस्तों के आए बुरे दिन, लोकायुक्त ने भेजा नोटिस
Source link