
Last Updated:May 24, 2025, 12:00 ISTRaipur Top 5 Pre Primary Schools: रायपुर में प्लेग्रुप से प्राइमरी तक के छात्रों के लिए कई प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चालू है. विविद इंटरनेशनल से लेकर जेनेसिस और ज्ञाना स्कूल तक, ये संस्थान बच्चों …और पढ़ें रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सी-109 आईडीबीआई बैंक के सामने बिल्डिंग विविद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की है, जो आधुनिक शिक्षा पद्धतियों और समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है. प्लेग्रुप से लेकर प्राइमरी स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए यह स्कूल एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग, क्रिएटिव आर्ट एवं साइंस प्रोजेक्ट, स्मार्ट क्लासेस और ऑडियो-विजुअल स्टडी लैब जैसी उन्नत सुविधाएं प्रदान करता है. बच्चों की सहज और रोचक तरीके से सीखने की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए यहां म्यूजिक व डांस क्लासेस की भी सुविधा है. स्कूल की ट्यूशन और डे केयर सेवाएं कामकाजी माता-पिता के लिए एक विशेष सुविधा साबित होती हैं. रायपुर के प्रतिष्ठित केपीएस किड्स विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है. हरियाली से घिरा परिसर, उत्कृष्ट अधोसंरचना और शांत वातावरण छात्रों को एक पॉजिटिव और प्रेरक शिक्षण अनुभव प्रदान करता है. यहां सैकड़ों विद्यार्थियों के इस विद्यालय ने न केवल शिक्षा बल्कि जीवन मूल्यों और कौशल विकास में भी उत्कृष्टता हासिल की है. यही कारण है कि यह स्कूल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पहचान बना रहा है. अपने बच्चे को यहां एडमिशन करा कर उसका भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं. राजधानी रायपुर में जेनेसिस पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से कक्षा IX तक के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. CBSE से मान्यता प्राप्त इस स्कूल का उद्देश्य बच्चों में ग्रोथ, पैशन और सफलता की भावना को डेवलप करना है. संस्थान अत्याधुनिक गणित और विज्ञान प्रयोगशालाओं, डिजिटल टेक्नोलॉजी सुविधाओं और समग्र विकास को बढ़ावा देने वाले खेल कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है. यह स्कूल केवल्या पार्क के पास, कुम्हारी, परसादा रोड, स्टेशन रोड में स्थित है. शंकर नगर, रायपुर में स्थित ‘ज्ञाना प्री स्कूल और डे केयर’ नन्हें बच्चों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और रंग-बिरांगा वातावरण उपलब्ध कराता है. इस प्री-स्कूल की बाहरी दीवार पर बनाए गए कार्टून चित्र बच्चों को आकर्षित करते हैं, वहीं स्कूल द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे CCTV निगरानी, एयर कंडीशनिंग, अनुभवी स्टाफ और डे केयर सेवाएं इसे शहर के टॉप प्ले स्कूलों की सूची में शामिल करती हैं. माता-पिता के बीच इसकी पॉजिटिव इमेज और भरोसेमंद माहौल इसकी पॉपुलैरिटी का प्रमाण है. रायपुर में स्थित ‘श्री नारायणा किड्स एकेडमी’ नन्हें बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक भरोसेमंद एकेडमी बनकर उभरा है. यह स्कूल CBSE आधारित पाठ्यक्रम पर आधारित है और किड्स से लेकर प्राइमरी स्तर तक की शिक्षा प्रदान करता है. स्कूल में शिक्षा का माध्यम अंग्रेज़ी है और कक्षाएं पूर्णतः ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती हैं. सहशिक्षा यानी Co-ed स्कूल होने के साथ यहां बोर्डिंग और डे बोर्डिंग दोनों सुविधाएं मिल जाती है. AC वाली कक्षाएं, आउटडोर स्पोर्ट्स, और CCTV यहां की प्रमुख विशेषताएं हैं. यह स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष जोर देता है.homecareerये हैं रायपुर के टॉप 5 प्ले और प्राइमरी स्कूल, जहां स्मार्ट क्लास, डे केयर…
Source link