
Last Updated:May 24, 2025, 21:16 ISTPunjab Kings vs Delhi capitals: श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ी. अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है.श्रेयस अय्यर ने ठोकी फिफ्टी.हाइलाइट्सश्रेयस अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुना गया.अय्यर ने पंजाब के लिए खेलते हुए फिफ्टी बनाई. नई दिल्ली. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Punjab Kings vs Delhi Capitals) की टीम आमने सामने है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब की टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और मुश्किल समय में फिफ्टी ठोकी. अय्यर को भारत की टेस्ट टीम में सेलेक्शन से इग्नोर किया गया था. जो टीम 20 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी.
श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. उन्होंने शुरुआत में कुछ गेंदें आराम से खेली इसके बाद धीरे धीरे बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए. अय्यर ने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 53 रन बनाकर आउट हो गए. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 160 का रहा. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि श्रेयस अय्यर पर सेलेक्टर्स को रेड बॉल क्रिकेट में भरोसा नहीं है. इसलिए वह टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं.
श्रेयस अय्यर जब 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको कुलदीप यादव ने पवेलियन भेज दिया. अय्यर मोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. अय्यर के अलावा इस मैच में प्रभसिमरन सिंह 28, जोस इंग्लिश 32, प्रियांश आर्या ने 6 रन बनाए. नेहाल बढ़ेरा ने 16 गेंदों में कुल 16 रन ठोके. पिछले मैच में उन्होंने फिफ्टी जड़ी थी.
इस साल आईपीएल 2025 में भी अय्यर ने अपने फॉर्म को दिखा जारी रखा, पंजाब के लिए कई कमाल की पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने अब तक 13 मैचों में 48.33 की औसत से 488 रन बनाए है. इस सीजन में छक्का लगाने वालों की सूची में अय्यर 29 छक्कों के साथ 5वें नंबर पर है. अय्यर का स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट में 174.70 का रहा है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomecricketटेस्ट टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन तो श्रेयस अय्यर ने उतारा गुस्सा
Source link